Husband Wife Shayari: पति-पत्नी का रिश्ता वह अटूट बंधन है जो दो आत्माओं को एक साथ जोड़ता है और उन्हें एक दूसरे का जीवनसाथी बनाता है। यह रिश्ता प्रेम, समर्पण, समझदारी, और साझेदारी की नींव पर टिका होता है, जिससे एक जीवन साथी दूसरे के साथ अपने जीवन की यात्रा पर निकलता है। पति और पत्नी, एक-दूसरे के साथ बढ़ते हुए, जीवन के हर पहलुओं को साझा करते हैं और साथ ही जीवन की हर कठिनाईयों और खुशियों में एक दूसरे का साथी बनते हैं। इस रिश्ते में बुने गए प्यार और समर्पण के धागे हमेशा बंधे रहते हैं, जो इसे एक अद्वितीय और सुखमय अनुभव बनाए रखते हैं।
आज इसी रिश्ते के लिए हम लेकर आये हैं बहुत ही खास Husband wife shayari in hindi and English. अगर आपको हमारी ये Husband wife relationship quotes पसंद आए तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा अपने पार्टनर के साथ शेयर करें या हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं |
Table of Contents
Married Couple Real Love Husband Wife Love Shayari
"A happy marriage is the union of two good forgivers."
"In marriage, each day is a journey, and the journey itself is home."
"A great marriage is not when the 'perfect couple' comes together. It's when an imperfect couple learns to enjoy their differences."
"Marriage is not just spiritual communion, it is also remembering to pick up milk."
"The best thing to hold onto in life is each other."
Husband Wife Status in Hindi
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
एक पति पत्नी के बिना अधूरा है,
और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है,
जिस तरह शरीर के बिना आत्मा अधूरी है,
और आत्मा के बिना शरीर अधूरा है !
True Love Husband Wife Shayari
"The goal in marriage is not to think alike, but to think together."
"A successful marriage is an edifice that must be rebuilt every day."
"A happy marriage is the world’s best bargain."
"Marriage is a commitment, not a contract."
"Marriage is not just spiritual communion, it is also remembering to put the toilet seat down."
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
सिर्फ कुछ ही महीनो में,
उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में,
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी !
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे,
पर जब से तुम आये हो मेरी जिन्दगी में,
हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया !
यह वादा है तुमसे यह मोहब्बत का,
रिश्ता हर दम निभाएंगे रोज तुमसे,
लड़ेंगे और तुम्हे मनाएंगे !
एक शाम वो भी आएगी,
जब वह मेरी दुल्हन बन जाएगी,
मै सुबह देर तक सोता रहूंगा,
और वह मुझे चाय लेकर जगायेगी !
Husband Wife Love Shayari in English
"The most important four words for a successful marriage: 'I'll do the dishes.'"
"Marriage is getting to have a sleepover with your best friend every night of the week."
"Marriage is not just spiritual communion, it is also remembering to put the trash out."
"A happy marriage is a long conversation that always seems too short."
"The best thing to hold onto in life is each other."
पति पत्नी की रोमांटिक शायरी
जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला।
बस कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई !
कुछ इस तरह तेरी
आगोश में खो गए,
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए।
Husband वाली Feeling आ जाती है,
जब तुम अच्छा जी कह कर बात करती हो !
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना !
Shayari On Husband Wife Relation
"In marriage, the love you feel today will be different from the love you feel tomorrow."
"Marriage is a journey that never ends, full of adventures and memories."
"A great marriage is not when the 'perfect couple' comes together. It's when an imperfect couple learns to enjoy their differences."
"Marriage is not just spiritual communion, it is also remembering to take turns being the navigator."
"A happy marriage is a union of two forgivers."
"Every day of my life is perfect because it starts and ends with loving you."
Latest Post:
- अब वापस ना आना शायरी | Don’t Come Back Quotes
- Best of luck For Exam Quotes | Exam Wishes Quotes Messages
- Fathers Day Shayari In Hindi | Emotional Quotes On Father
- Romantic Shayari In Hindi | शायरी लव रोमांटिक | Beautiful Romantic Shayari
- Mothers Day Status | Mothers Day Shayari In English