100+ Long Distance Relationship Shayari In Hindi | लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

Long Distance Relationship quotes in english

हेलो दोस्तों, अगर आप Long Distance Relationship Shayari In Hindi चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ बहुत ही खूबसूरत लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी जो आपको बहुत पसंद आएगी।

अगर आप भी किसी अपने से बहुत ज्यादा दूर हैं या उससे बहुत कुछ कहना चाहते हैं पर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप किन शब्दों में उन्हें अपने जज्बात बयान करें, तो हमारे ये लॉन्ग डिस्टेंस लव रिलेशनशिप कोट्स की मदद से आप अपने दिल का हाल उनको व्यक्त कर सकते है। ये कोट्स ना सिर्फ आपका संदेश आपके पार्टनर तक पहुंचाएंगे बल्कि आपके प्यार का एहसास भी उन्हें दिलाएंगे। तो बिल्कुल भी देरी ना करते हुए पढ़िए ये हमारे बहुत ही प्यारी long distance relationship status, Relationship Quotes, Long distance relationship shayari, Miss you shayari आदि।

Long distance shayari

Long Distance Shayari
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें।
जुदा हो तुम पर हमेशा हो मुझमें शामिल
फासलों के बाद भी हमारा इश्क होगा कामिल

Long distance shayari for couples

Let distance be another reason 
to love harder than any couple should.

long distance relationship whatsapp Status

Long Distance Relationship Whatsapp Status
Tujse Dur Rehkar Yaha Raat To Hoti Hai,
Magar Wo Tare Nahi Dikhaye Dete Jo Saath Dikhte The
लम्बी दूरी की खासियत यह होती है
कि अगर प्यार हो तो वह इसे बढ़ा देती है
और अगर प्यार का भ्रम हो तो वह इस भ्रम को तोड़ देती है

long distance shayari for GF

कभी-कभी प्यार की कीमत 
लंबी दूरी की रिश्ते में ज्यादा देखने को मिलती है।

long distance relationship shayari about true love

Long Distance Relationship Shayari About True Love
Dooriyan hai hamare beech lekin dilo me hamare pyar hai,
Jeetenge ham hi ek din honi in faslon ki haar hai.
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ, की वो दूर चला जाये

Sad Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Yeh kaisa silsila hai tere mere daramiyaan
faasalein toh bohot hai
magar mohabbat kam nahin hotee

Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Boyfriend

Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Boyfriend
It hurts not having you close.
But it would hurt even more 
not having you at all.
रब से हर रोज यही फरियाद करती हूं,
जल्द तुमसे मिलने की आस करती हूं,
एक दिन भी नहीं गुजरता ऐसा सनम,
जिस दिन न मैं तुम्हें याद करती हूं।

long distance love shayari in hindi

आप वहां और हम यहां हैं, खुशी अब कहां है,
हमने सोचा था हर सुबह होगी आपको देख कर,
अब लगता है यूं कि सूरज भी वहां है, आप जहां हैं।

Deep Long Distance Relationship Quotes 

Long Distance Love Shayari In Hindi
Khuda Kare Wo Meri Mohabbat Jo Tere Naam Se Hai.
Wo Hajaar Saal Guzarne Pe Bhi Jawaan Hi Rahe.
यूँ तो हमारे ‘बीच’ में मीलों का फासला है,
पर हमे मिलाने का फैसला खुदा का था
तो ये दूरियां क्या हमे दूर करेंगी

Shayari on Long Distance Relationship

ये दिल कुछ आवारा हो गया है,
जीवन मेरा कुछ बंजारा हो गया है,
तुम कुछ दूर क्या गए इस शहर से,
यहां दुश्वार गुजारा हो गया है।

long distance love quotes

Long Distance Love Quotes
Miles between us will never keep us far apart.
For love doesn’t count miles,
It is measured by the warmth of our hearts.
ये दिल दे रहा है ये सदा,
तू मेरे पास आ जरा,
देख आकर क्या है मेरा हाल,
जैसे बिन अंबर ये धरा।

Miss U Long Distance Relationship Quotes in Hindi

रब से हर रोज यही फरियाद करती हूं,
जल्द तुमसे मिलने की आस करती हूं,
एक दिन भी नहीं गुजरता ऐसा सनम,
जिस दिन न मैं तुम्हें याद करती हूं।

long distance relationship shayari in english

long distance relationship shayari in english
The longer you wait for something,
the more you’ll appreciate it when you get it.
Waiting is so hard. But I’ll spend
as much time alone as I have to,
if that means getting to spend the
rest of my life with you.

Emotional Long Distance Relationship Quotes in Hindi

प्यार के लिए नजदीक होना जरूरी नहीं है, 
नजदीकियां होना जरूरी है।

long distance relationship shayari in hindi

Long Distance Relationship Shayari In Hindi
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ,
की वो दूर चला जाये।
माना की तेरा हाथ मेरे हाथ में नहीं है,
पर इसका मतलब ये तो नहीं
की तू मेरे साथ में नहीं हैं।

Meri Jaan Love Long Distance Relationship Quotes in Hindi

दूरियां कब मिटा सकी हैं प्यार का अफसाना,
ख्वाबों में मिल जाते हैं हम आशिक दिलवाले,
चलो छोड़ छाड़कर दुनिया भर की शिकायतें,
तुम ये प्यार संभालों, हम तुम्हारें ख्वाब संभालें।

Long Distance Relationship Whatsapp Status – Luv Shayri

Source: Status-Short World

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *