वैलेंटाइन डे – ये एक ऐसा दिन है जब पूरी दुनिया में लोग एक दूसरे से अपने प्यार का ज़िक्र करते हैं हवा में सिर्फ प्यार ही प्यार नज़र आता है। ये हर साल 14 फरवरी को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह छुट्टी पहली बार रोमन साम्राज्य के दौरान तीसरी शताब्दी के वैलेंटाइन नामक संत के सम्मान में मनाई गई थी।
अगर आप भी वैलेंटाइन डे के इस मौके पर अपने पार्टनर को कुछ बहुत ही प्यारी या स्पेशल शायरी सुनाकर अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं Happy valentines day shayari in hindi and english, Valentines day quotes, valentines day shayari, images, status etc.
इस त्यौहार को हम पूरे सप्ताह मनाते हैं, कभी Rose Day के रूप में तो कभी Chocolate या Propose Day के रूम में। अगर आप तलाश रहे हैं Valentines Week तो हमारी पोस्ट को जरूर पढ़ें।
Table of Contents
happy valentines day my love
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है। दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी, हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है।
happy valentines day
नहीं आता है मुझे अपने प्यार का इज़हार करना क्या तुम मेरी आँखों से मेरी महोब्बत का अंदाजा नहीं लगा सकती।
valentine day romantic quotes
बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम!
romantic happy valentine’s day
अच्छा लगता है आपका नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ गयी किसी हसीन शाम के साथ।
happy valentines day Wishes
It’s just one day in the year, but you should know that I love you every day and every moment. Take my love on this beautiful occasion!
valentines day wishes
I would rather share one lifetime with you than face all the ages of this world alone.
valentine day shayari in english
If I know what love is, it is because of you.
happy valentines day images
You still make me laugh. You still give me butterflies. And I'm still falling for you every single day. Happy Valentine's Day!
happy valentine’s day status
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
valentines day shayari
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको, एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको, जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस, कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको। हैप्पी वेलेंटाइन डे।
Happy Valentine day shayari in hindi
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी, हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी, लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है, हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
valentine’s day quotes for her
दिल की किताब में गुलाब उसका था, रात की नींद में ख्वाब उसका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया, मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !
valentine day quotes for husband in hindi
To my hubby on this Valentine's Day, I'm yours forever.
happy valentines day quotes
You're the reason I am who I am today. Thank you for everything you do for our family. Happy Valentine's Day, my love!
heart touching valentines day quotes for him
The single most extraordinary thing I've ever done with my life is fall in love with you.
short valentines day quotes
Take my hand, take my whole life too, but I can't help falling in love with you.