दोस्तो जब भी हम प्यार की बात करते हैं या प्यार के बारे में सोचते हैं तो हम सबसे पहले राधा कृष्ण का प्यार याद आता है, प्यार का सही मतलब उन्हें ही इस दुनिया को सिखाया या समझा था। आज उनके प्यार को याद करते हुए ही हम आपके लिए लेकर आए हैं Radha krishna love shayari in hindi, Radha krishna shayari, radhe krishna hindi shayari, love shayari आदि.। हमें उम्मीद है कि हमारी ये शायरी आपको पसंद आएगी।
Table of Contents
radha krishna love shayari
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना
कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
हे कान्हा जी भर के तुम्हे देखूं, कुछ ऐसा नज़ारा हो, बेताबी मेरी नज़र में हो,और चेहरा तुम्हारा हो !
krishna shayari hindi
पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा, दोनों ही है कुछ पूरे से, दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
radhe krishna shayari
प्रेम को महसूस करने वाला धन्य होता है वही तो राधा कृष्ण का परम भक्त होता है।
श्री कृष्ण कहते थे, प्रेम का सही अर्थ सिर्फ पाना नहीं होता बल्कि उसमे खो जाना होता है।
radha krishna shayari
कुछ तो बात है सच्चे प्रेम में जिसको देखो अधूरा है श्याम को ही देखो राधा के बिना कहां पूरा है।
उन्होंने नस देखी हमारी और बीमार लिख दिया, रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया, कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद्य के जिसने दवा में, श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया।
Krishna Shayari
जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसको राधा रानी से प्यार नहीं।
राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा।
Krishna Shayari In Hindi
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह कर ।
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं ।
तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो। मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं।
whatsapp krishna shayari
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
यही अंजाम अक्सर हम ने देखा है मोहब्बत का कहीं राधा तरसती है कहीं कान्हा तरसता है।