39+ Happy Diwali Wishes Status In Hindi | Happy Diwali Quotes In Hindi

Happy Diwali Wishes

Happy Diwali Wishes In Hindi

Luv shayri
Jagmagata rahe aapka jeevan
Jhilmilata rahe aapka ghar
Bani rahe aapke hothon par meethi muskaan
Aur manate rahein aap Diwali har saal!
HAPPY DIWALI!
Deepavali ke paavan avsar par aapko aur aapke samast parivar ko dheron shubh kamnayein!
Diwali aai, masti chahi, rangi rangoli, deep jalaye, Dhoom Dhadaka, chhoda phataka, jali Phuljadiyan, Sabko Bhaye! Happy Diwali 2023

Hindi Diwali Wishes Images

Hindi Diwali Wishes Images
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये,
दिवाली की शुभकामनाएं!!
इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे |
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली!

Happy Diwali Wishes Status In Hindi

Happy Diwali Wishes Status In Hindi
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई।
दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ,
दीवाली की शुभकामनायें।

Happy Diwali Wishes In Hindi Shayari

Diwali Wishes In Hindi Shayari
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
दीपावली के शुभ अवसर पर मुफ्त मिठाइयां बांटी जा रही है,
किसी और को मत बताना यह खबर खास कंजूसों के लिए है!
देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो,
इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ !

Happy Diwali Wishes In Hindi Message

Happy Diwali Wishes In Hindi Message
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस,दीपावली में।
शुभ दीपावली!
दीपावली की लाइट करे सब को डिलाइट
पकड़ों मस्ती की फ्लाइट
मचाओ धूम और लाइफ करो ब्राइट! Happy Diwali

दीपावली की शुभकामनायें शायरी

दीपावली की शुभकामनायें शायरी
एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का
एक दिया मेरी इस शुभकामना का सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार।
जीवन में आयें खुशियाँ आपार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली!

Beautiful Happy Diwali Wishes In Hindi

Beautiful Happy Diwali Wishes
Maa Lakshmi ki kripa ho
Dhan aur samruddhi ki varsha ho
Swasth aur sudhridh swaasth ho
Meri or se Diwali ki dheron shubh kamnayein
Aapke jeevan mein dhan ki varsha ho
Sukh evam samruddhi ka vaas ho
Swasth swaasth harsh aur ullas ho
Aur Maa Lakshmi Ka Aashirwad ho

Hindi Diwali Wishes For Facebook, Instagram

Hindi Diwali Wishes For Facebook, Instagram
हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली।
हर घर मे हो उजाला आए ना रात काली हर घर मे हो खुशिया हर घर मे हो दिवाली!
दीप जलते जगमगाते रहें, हम आपको, आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

Happy Deepawali Wishes In Hindi

Happy Deepawali Wishes In Hindi
ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना जो हर दिल को अच्छा लगे,
वो गीत तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।
दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए दुआ है की चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए
शुभ दीपावली
दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहार
दिवाली की हार्दिक बधाई !

हैप्पी दीवाली विशेस इन हिंदी

हैप्पी दीवाली विशेस इन हिंदी
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली लेकर साथ
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
दिवाली की शुभकामनाए साथ लाया है।
जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार द्वार आए दीपावली।
दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो |

Formal Happy Diwali Wishes In Hindi

Formal Diwali Wishes In Hindi
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्योहार
दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी
खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार शुभ दीवाली|
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली!

Happy Diwali Wishes In Hindi 2023

Diwali Wishes In Hindi 2022
झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित यह दिवाली आपके घर आंगन में धन-धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आई शुभ दीपावली
दीपावली का ये प्यारा त्योहार,जीवन में लाए
आपके खुशियां अपार,लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में

दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
खुशियाँ हों Overflow, मस्ती कभी न हों Low, दोस्ती का सुरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
Kya Bharosa Mobile Ka, Battery Ka, Charger Ka, Network Ka, Balance Ka, Life Ka, Time Ka, Isliye Advance Mai Happy Diwali
Aai aai Diwali aai, Saath me kitni Khushiya laayi, Dhoom machao, mauj manao, aap sabhi ko Diwali ki badhai. Happy Diwali!
Jai Mahadev Quotes In Hindi | Mahakal Status In Hindi | Shayari
5 Best Happy Rakshabandhan Quotes Shayari & Wishes In Hindi
Shayari On Barish | Shayari For Barish

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *