20+ Matlabi Shayari In Hindi | Matlabi Duniya Shayari | Matlabi Dost Shayari

20+ Matlabi Shayari In Hindi

हेलो दोस्तों, अगर आपको भी इस दुनिया के लोगो ने बहोत परेशान किया है, आपको अपना बताकर आपके पीठ पर खंजर भोखा है तो हम आपके लिए लेकर आये है कुछ बहोत ही बेहतरीन मतलबी शायरी इन हिंदी, Matlabi Log shayari in hindi, matllabi rishte shayari, matllabi dost shayari, matlabi shayari in hindi, shayari on matlabi, 2 line shayari आदि। ये शायरी पढ़कर अगर आपके दिमाग में वो इंसान आ जाये जिसने आपके साथ गलत किया है तो हमारी ये मतलबी यार शायरी उन्हें जरूर भेजिएगा। और ऐसे ही अधिक शायरी के लिए पढ़ते रहिये लव शायरी ।

मतलबी शायरी इन हिंदी

मतलबी शायरी इन हिंदी
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !

Matlabi Log Shayari with Images

दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।

Matlabi Duniya Shayari

Matlabi Duniya Shayari
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।

Matlabi Duniya Status in Hindi

बिना मतलब के इस दुनिया में,
कोई किसी का भला नहीं करता !

Matlabi rishte quotes

Matlabi rishte quotes
बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है
यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है !

Matlabi Duniya Status 

मतलबी इस दुनिया में ,
मतलबी तु भी बन,
चलता अगर साथ कोई ,
साथ उसके तु भी चल।

मतलबी दुनिया स्टेटस

मतलबी दुनिया स्टेटस
झूठे वादे करके
अक्सर मुकर जाते हैं
दुनिया के कुछ मतलबी लोग
मतलब के लिए सब कुछ छोड़ जाते हैं!!

Matlabi Pyar Shayari

पहले लोगों से सुना करते थे
लेकिन तुमसे मिलकर जान गए
कि प्यार मतलब से भी होता है!!

2 Line Matlabi Shayari

2 Line Matlabi Shayari
दिल टूट सा गया है इन बदलते
इंसानो से और बेईमान लोगो से

Matlabi Shayari

बात का सही मतलब कोई समझना नही चाहता
और मतलब की बात दुनिया तुरंत समझ लेती है

Matalbi Shayari 2 Lines

Matalbi Shayari 2 Lines
मेरा बेमतलब इश्क
कुछ मतलबी लोगों की वजह से
अधूरा रह गया!!

Shayari On Matlabi

जब तक होता है किसी से काम..
मतलबी दुनिया करती उसे सलाम..

Matlabi Log Shayari

Matlabi Log Shayari
मतलब पूरा होने के बाद लोग
बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं।

Shayari on Matlabi Insan

मैं बुरा हूँ मुझे पता है
मगर मैं मतलबी नहीं हूँ.

Matlabi Dost Shayari

मतलबी प्यार शायरी
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।

मतलबी प्यार शायरी

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे की
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे

मतलबी स्टेटस हिंदी में

मतलबी स्टेटस हिंदी में
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

matlabi duniya quotes in hindi

कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा
देते हैं जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता। 

Matlab ki Dosti

Matlab ki Dosti
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक।
अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं।

Matlab Yaar status

मतलबी लोगों का दौर है यारों,
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों।

Shayari on Matlab ki Dosti

Shayari on Matlab ki Dosti
दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।
15 Best Fake People And Fake Friends Quotes
12+ Best Dosti Shayari In Hindi | Quotes On Dosti
Friendship Quotes In English | Best Friends Quotes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *