Hello dosto, Aaj hum aapke liye lekar aaye hai dil ko chuu lene wali garibi shayari in hindi. Garib hona koi jurm ya saza nhi hai logo ko ye baat samjhni chahiye or khule dil se har ek garib ko apnana chahiye. Aaj hum apni in shayariyon me garibo ke dil ki baat lekar aaye hai. Hume ummed hai ki aapko hmari ye heart touching garib shayari jrur pasand aayegi.
Table of Contents
Garibi shayari
बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक गरीब बच्चा हूँ बात-बात पर जिद नहीं करता
ये गंदगी तो महल वालों ने फैलाई है साहब,
वरना गरीब तो सड़कों से थैलीयाँ तक उठा लेते हैं
गरीबी शायरी हिंदी
मतलब कि करीबी से अच्छी है रुपयो की गरीबी दिल की अमीरी से अच्छी है रुपयो की गरीबी से.!!
अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी, जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है
garib ki shayari
यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब, कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए।
ड़ोली चाहे अमीर के घर से उठे चाहे गरीब के, चौखट एक बाप की ही सूनी होती है।
garib shayari in hindi
अजीब सा जादुई नशा होता है गरीब की कमाई में, जिसकी रोटी खाकर पथरीले रास्तों पर भी सुकून की नींद आ जाती है।
हर गरीब की थाली में खाना है, अरे हाँ ! लगता है यह चुनाव का आना है।
garibi status
गरीबी की भी क्या खूब हँसी उड़ायी जाती है, एक रोटी देकर 100 तस्वीर खिंचवाई जाती है।
गरीबी लड़तीं रही रात भर सर्द हवाओं से, अमीरी बोली वाह क्या मौसम आया है।
गरीब स्टेटस इन हिंदी
यूँ गरीब कहकर खुद की तौहीन ना कर ए बदें , गरीब तो वो लोग है जिनके पास ईमान नही।
मैं क्या महोब्बत करूं किसी से,मैं तो गरीब हूँ। लोग अक्सर बिकते हैं,और खरीदना मेरे बस में नहीं।
Latest Post
- अब वापस ना आना शायरी | Don’t Come Back Quotes
- Best of luck For Exam Quotes | Exam Wishes Quotes Messages
- Fathers Day Shayari In Hindi | Emotional Quotes On Father