King Shayari | किंग शायरी 2 लाइन इन हिंदी

King Shayari

हेलो दोस्तो, एक बार फिर हम आप सभी के लिए लेकर आ गए हैं किंग शायरी इन हिंदी। अगर आपको हमारी ये King Shayari, किंग स्टेटस, किंग शायरी 2 लाइन, attitude shayari, बादशाह शायरी पसंद आए तो कृपा करें हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं |

king shayari 2 line

king shayari attitude
खुलेआम दहाड़ कर
जंग का आगाज करते है
शेर अपनी ताकत से
जंगल पर राज करते है..
हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं!

king shayari attitude

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं !
बादशाह तो वक़्त होता हैं
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं !!

king hindi shayari

king shayari hindi
अगर शेर बनना है तो
शेरों की संगत में रहो,
भेड़ की संगत में नहीं
शेर को सवा शेर कही ना कही
ज़रूर मिलता है
और रही बात हमारी तो हम तो
बचपन से ही शिकारी है !!

किंग शायरी

एक सच्चे King की कहानी तब तक
खत्म नहीं होती,
जब तक king जीत नहीं जाता
जमाना कहता है
बादशाह बनो
जिंदगी की सारी
बाजिया आपकी होगी..!

king shayari in english hindi

King Shayari In English Hindi
हमें तो अपनों ने लुटा
गैरों में कहाँ दम था
अरे हमने तो उसकी भी अकड़ तोड़
दी थी जिसका नाम यम था !!
अकेला ही काफी हूँ मैं सबके लिए
क्योंकि शेर अकेला ही शिकार करता है

shero shayari

अगर तेरे पास cuteness वाली smile हैं,
तो हमारे पास King वाली style हैं।
बादशाह तो वक़्त होता हैं,
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं।

बादशाह शायरी

बादशाह शायरी
रियासत चाहे किसी की भी हो लेकिन,
बादशाही करना तो लोग आज भी हमसे ही सीखते हैं.
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं होती,
रोक सके एक शेर को उतनी तुम कुत्तो में Power नहीं होती.
जंगल में कितने भी शेर पैदा हो जाए
लेकिन King हमेशा Powerful शेर
ही hota है!!
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है!!

Latest Quotes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *